Agra. सदर थाना क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 57 लाख रुपये का डाका डालने वाले लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है। इस वारदात के आरोपियों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास व तरीके को अपना रही है और यहाँ तक कि तीन राज्यों में भी डेरा डाले हुए हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। आगरा पुलिस ने इस वारदात के खुलासे के लिए आम जनमानस का सहयोग मांगा है और बदमाशों का सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
बताते चलें कि 15 दिसंबर को शाम करीब 4.50 बजे पांच बदमाशों ने रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 57 लाख रुपये की डकैती डाली थी। वारदात के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। दो जगह से पुलिस को घटना के बाद के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें बदमाश भागते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार का कहना है कि जो भी बैंक में डकैती डालने वाले बदमाशों के बारे में सही जानकारी देगा, जिससे वारदात का खुलासा होगा, उसे एक लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उधर पुलिस ने रोहता, ग्वालियर रोड के लोगों से भी मदद मांगी है। इनसे कहा गया है कि बदमाशो के बारे में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस से साझा करें।
बैंक डकैती कांड के बाद चेकिंग में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गयी। बुंदू कटरा चौकी के इंचार्ज नीरज कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह और कांस्टेबल सचेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। डकैती की घटना बुंदू कटरा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। इसके बावजूद डकैत वारदात कर आसानी से भाग गए थे।