आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने बरहन पुलिस से मुठभेड़ के दौरान फ़रार हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी का माल व असलाह भी बरामद किया है। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थाना सिकंदरा प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई मोहित कुमार, मनवीर सिंह, अखिलेश कुमार, देवेंद्र व भूरा शामिल रहे।
विगत 31 अक्टूबर की रात को बरहन क्षेत्र के नगला ताल खांडा के पास पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग में लगी हुई थी, इसी दौरान वहां से गुजर रहे तीन लोगों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश भी फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भाग गए। इस दौरान पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई थी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी गई। इस पूरी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया था जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे थे।
मुठभेड़ के बाद से ही आगरा एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आज सिकंदरा पुलिस ने तीन बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश वही हैं जो 31 अक्टूबर की रात बरहन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल सहित अवैध हथियार भी बरामद किए हैं और अब उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।