Home » युवती को डंडे से पीटते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, शिकायत के बाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

युवती को डंडे से पीटते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, शिकायत के बाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दरोगा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। दरअसल यह वीडियो छत्ता थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है। पीड़ित युवती के मुताबिक बीती रात को दो पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़े की शिकायत पर चौकी इंचार्ज जीवनी मंडी प्रभात सागर मौके पर पहुंचे थे। युवती का आरोप है कि शराब के नशे में दरोगा के साथ में दो सिपाही भी मौजूद थे और कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। घटनास्थल पहुंचे चौकी इंचार्ज जीवनी मंडी ने महिला के साथ हद दर्जे की बदतमीजी, गाली-गलौज की और डंडे से मारपीट की गई जिसके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है।

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार से अभद्रता करने वाले दरोगा प्रभात सागर की लिखित तौर पर शिकायत की है। इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सीओ छत्ता को जांच अधिकारी बनाया है और पीड़ित को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खाकी की खुले में गुंडई और दबंगई सामने आई है। इस मामले में भी दरोगा के कृत्य से आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा है।

Related Articles