आगरा। थाना निबोहरा क्षेत्र में आगरा पुलिस ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 जुआरी सहित 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। रात हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया जबकि 13 जुआरी भाग जाने में सफल रहे। क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल ने फतेहाबाद सर्किल की फोर्स के साथ निबोहरा क्षेत्र में जंगलों में चल रहे जुए के अड्डे पर यह छापामार कार्यवाही की है।
क्षेत्राधिकारी विकास जयसवाल ने निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पछएँ के जंगलों में जुए के अड्डे पर छापा मारा जिसमें 9 जुआरियों को मौके से दबोच लिया गया, वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर 13 जुआरी भाग जाने में सफल रहे। बताया गया कि उक्त जुआ बड़े पैमाने पर नाल पर खेला जाता था। इस दौरान पुलिस ने मौके से ₹76000 की नकदी बरामद की। कार्यवाई के दौरान पुलिस पर एक फायर भी किया गया। मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। सभी जुआरियों पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल ने बताया कि जुए के अड्डे की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर उन्होंने फतेहाबाद सर्किल के शमशाबाद डौकी फतेहाबाद की टीम को लेकर जंगलों में छापामार कार्यवाही की और जुआरियों को दबोच लिया। बाकी जुआरी मौका पाकर भाग गए। जुआरियों का पीछा करते हुए शमशाबाद थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल के पैर में चोट भी लगी है।