आगरा। आज 30 जून को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 1227 पहुंच गया है। वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। आगरा के 59 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज को तबीयत बिगडने पर सैफई में भर्ती कराया था, वहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या 86 हो गयी है।
आज मंगलवार को आये कोरोना के नए मामलों में 24 साल की मैन मार्केट कागरोल निवासी युवती, 65 साल के सिंघी बाजार छत्ता निवासी मरीज, 61 साल के देवरी रोड निवासी मरीज, 31 साल की शमसाबाद निवासी महिला मरीज, 76 साल के ताजगंज निवासी मरीज और 42 साल की खंदारी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
आज 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1021 हो चुकी है। अब 120 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 22751 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 54 हो गयी है।