Home » 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 7 नए मामले आने के बाद कोरोना का आंकड़ा हुआ 882

3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 7 नए मामले आने के बाद कोरोना का आंकड़ा हुआ 882

by admin

आगरा। आज 28 मई को कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 882 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 4 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 774 हो गयी है। वहीं तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 38 हो गया है।आगरा के कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों की तबीयत बिगडने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, वहां उनकी मौत हो गई, एक मरीज की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई है। इस तरह तीन मौत से कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को आये कोरोना के 7 नए मामलों में 95 साल के बुजुर्ग मरीज हैं, हरीपर्वत क्षेत्र निवासी बुजुर्ग मरीज को कई दिनों से बुखार था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में भर्ती 25 साल की रामबाग निवासी गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन इमरजेंसी में भर्ती 55 साल के टेढी बगिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कागरौल निवासी 22 साल के युवक, ताजगंज निवासी 60 साल के मरीज, सैंया निवासी मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या 70 है जिनका इलाज चल रहा है। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है, अभी तक 36 कंटेनमेंट जोन थे, इसकी संख्या बढाकर 38 कर दी गई है। अब आगरा में 38 कंटेनमेंट जोन हैं।

Related Articles