आगरा। जिला प्रशासन ने कोरोना पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए आगरा में सभी 44 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया है। वहीं आगरा पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस घूम घूम कर अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है। लॉक डाउन तोड़ने पर नामज़द मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी जा रही है। इसके अलावा सभी बैंकों की मुख्य शाखाओं को छोड़कर अन्य शाखाओं को बंद कर दिया गया है।
बताते चलें कि आगरा जिले में इस समय 44 हॉटस्पॉट हैं जिसमें से 30 हॉटस्पॉट शहरी इलाकों में जबकि 14 हॉटस्पॉट ग्रामीण इलाकों में हैं। हॉटस्पॉट इलाकों को अब बैरिकेडिंग और जालियां लगाकर पूरी तरह सील किया जाएगा, किसी भी तरह की आवाजाही और गतिविधि पर रोक रहेगी। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यही कारण है कि थाना मलपुरा पुलिस ने एक दुकान पर भीड़ लगाने और बिना मास्क पहने घूमने पर दुकानदार व ग्राहक सहित 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर सख्त संदेश दे दिया है।
वहीं डीएम आगरा पीएन सिंह ने जानकारी दी है कि आगरा जिले की सभी बैंक की मुख्य शाखाओं को छोड़कर अन्य शाखाएं अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। इसलिए बहुत जरूरी हो तो बैंक से संबंधित काम के लिए मुख्य शाखा में संपर्क कर सकते हैं।