आगरा। पिछले 30 दिन की अगर हम बात करें तो आगरा में अपराध के ग्राफ में बड़ी तेजी से गिरावट आयी थी। चोरी, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार के मामले में तेजी से गिरे थे मगर अब धीरे-धीरे जैसे ही लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू हो रहा है तो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और घरों से निकलकर सड़कों पर आ रहे हैं जिसके बाद तेजी से आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। अभी दो दिन पूर्व कि हम बात करें शहर और देहात के इलाकों में कई चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।
वहीं बुधवार को बासौनी थाना क्षेत्र के खुमानसिंह पुरा गांव में जीजा साले के बीच हुए विवाद में साले ने जीजा पर जानलेवा हमला बोल दिया है और चाकू व लाठियों से हमला करके साले ने जीजा को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गंभीर रूप से घायल जीजा का इलाज पिनाहट के सीएससी अस्पताल में चल रहा है।
गांव के प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जीजा साले के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को जीजा अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए गया था और जैसे ही लौट के आ रहा था तो साले ने जीजा पर जानलेवा हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल जीजा का इलाज अब पिनाहट सीएससी अस्पताल में चल रहा है तो वहीं अभी तक पीड़ित का घटना के संदर्भ में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
इलाकाई पुलिस का कहना है कि पहले घायल का इलाज कराया जा रहा है। इलाज कराने के बाद पीड़ित से तहरीर ली जाएगी। अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। साक्ष्य, गवाह और तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही भी की जाएगी।