आगरा। आईएमए द्वारा निजी चिकित्सीय संस्थानों द्वारा कोरोना के अलावा अन्य मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवाओं को सुरक्षित रूप से संचालित करने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। आईएमए के स्थानीय सचिव डॉ संजय चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कमेटी भारतीय सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नॉन कोविड-19 चिकित्सीय संस्थानों के लिए बनाए गए नियम और निर्देशों का पालन कराने में, उनकी निगरानी एवं सहयोग करने और मार्गदर्शन देने का कार्य स्थानीय प्रशासन के समन्वय में करेगी।
आईएमए के अध्यक्ष डा. रवि मोहन पचौरी ने बताया कि इस कमेटी के चेयरमैन आगरा एवं उत्तर प्रदेश आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा सुधीर ढाकरे होंगे। उन्होंने बताया कि कल से सिलसिलेवार धीरे धीरे शहर के सभी क्षेत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्राइवेट इमरजेंसी सेवाएं प्रारंभ होंगी।
डा सुधीर ढाकरे ने कहा कि आईएमए हेल्पलाइन जो पहले से सफ़लतापूर्वक कार्य कर रही है, उसके द्वारा ही मरीजों को उपरोक्त डाक्टर या हॉस्पिटल, नर्सिंग होम इत्यादि को रेफर किया जाएगा, ताकि मरीजों को इधर उधर न भटकना पड़े और अनावश्यक भीड़ भी एकत्रित न हो। साथ ही मरीज को नर्सिंग होम पहुंचाने के लिए आईएमए एम्बुलेंस हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जा सकता है।
आईएमए सचिव डा. संजय चतुर्वेदी ने बताया कि इस कमेटी में शामिल सदस्य इस प्रकार है- डॉ पंकज महेंद्रू, डॉ आलोक मित्तल, डॉ ओ पी यादव, डॉ अनुपम गुप्ता (स्त्री रोग), डॉ अजय बुलागन, डॉ दीपक अग्रवाल और डॉ राकेश मोहनिया।