Home » येरुशलम के लिए मुस्लिम समाज ने संयुक्त राष्ट्र संघ से लगाई गुहार

येरुशलम के लिए मुस्लिम समाज ने संयुक्त राष्ट्र संघ से लगाई गुहार

by pawan sharma

आगरा। अमेरिका की ओर से इजराइल की राजधानी यरूशलेम को घोषित किए जाने से आगरा के मुस्लिम खासा नाराज हैं। इसको लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध भी चल रहा है। लेकिन विश्व के जो मुस्लिम देश हैं वह अमेरिका के इस फैसले के पक्ष में नहीं है जिसको लेकर जमीअत उलमा ए हिंद आगरा की ओर से आगरा के प्रशासनिक अधिकारी एडीएम सिटी के पी सिंह के माध्यम से भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन के दौरान मौजूद जमीअत उलेमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों का कहना था कि अमेरिका ने यरूशलेम को इजराइल की राजधानी घोषित करके अच्छा नहीं किया है जबकि यह फिलिस्तान का हिस्सा है और वर्षों से वहां के लोग मुस्लिम रीति रिवाज से यहां पूजा करते हुए आ रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगो का कहना था कि इजरायल ने इस युद्ध को नहीं रोका तो फिलिस्तीन के साथ-साथ अन्य मुस्लिम देश भी इजरायल और अमेरिका के विरोध उतर आएंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment