आगरा। गैस हॉकर के घर में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग में एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। वहीं जिस कमरे में आग लगी उस कमरे में छोटे-बड़े 39 गैस के खाली सिलेंडर रखे हुए थे। जिसमें एक युवक सहित एक बच्चा भी झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की एतमादपुर विधानसभा के अंतर्गत थाना बरहन के गांव कुरगंवा निवासी एवज सिंह पुत्र सुजान सिंह पचोखरा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का हॉकर है। वह कुरगंवा सहित आसपास के गांव में गैस वितरण का कार्य करता है। बुधवार सुबह एवज सिंह के घर के बाहर बने कमरे में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख घर में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। जिसमें एक बच्चा मामूली रूप से झुलस गया और एक व्यक्ति के बाल झुलस गए।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कमरे में रखी एक सिटी हंड्रेड मोटरसाइकिल जल गई। उस वक्त कमरे में 28 बड़े घरेलू सिलेंडर व 11 छोटे सिलेंडर रखे हुए थे। बताया गया है उनमें से एक सिलेंडर भरा हुआ था। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की चपेट में दो दर्जन गैस सिलेंडर आ गए। वहीं बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं एवज सिंह ने बताया कि वह पचोखरा ग्रामीण गैस एजेंसी का गैस वितरक है। वह लॉक डाउन के चलते प्रतिदिन गैस सिलेंडर पहुंचाने गैस एजेंसी नहीं जा रहा है। खाली सिलेंडर एक साथ एकत्रित होने पर गैस एजेंसी की बड़ी गाड़ी गांव से खाली सिलेंडर लेकर जाती है।