Home » आगरा के लिए बुरी ख़बर, 19 नए मामले के साथ कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 167

आगरा के लिए बुरी ख़बर, 19 नए मामले के साथ कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 167

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को लेकर आगरा में बुरी खबरों का दौर जारी है। जांच रिपोर्ट में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 167 पहुंच गया है। आगरा में बढ़ते कोरोना की चैन तोड़ने में जिला प्रशासन पूरी तरह फैल नज़र आ रहा है। इसके बावजूद आगरा मॉडल की तारीफ़ की जा रही है जो कि समझ के परे हैं।

बताते चलें कि केजीएमयू लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक घाटियां आजम खां के कोरोना संक्रमित वरिष्ठ चिकित्सक के संपर्क में आये मरीज पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद उनके 42 वर्षीय एक और स्वजन में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन आंकड़ों में शहीद नगर निवासी 40 वर्षीय महिला भी शामिल है जिसने हरीपर्वत क्षेत्र के एक सेंटर में डायलिसिस कराई थी। उक्त महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सेंटर को बंद कर दिया गया है और उसमें काम करने वाले सभी कर्मचारियों को वहीं क्वॉरेंटाइन किया गया है।

इसके अलावा सबसे बुरी ख़बर यह है कि शहर के अलावा देहात क्षेत्र में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी में 14 कोरोना संक्रमित के मामले आने के बाद अब 9 और मामले आये हैं। जिसके बाद फतेहपुर सीकरी में कोरोना का आंकड़ा 23 पहुंच गया है।

Related Articles