आगरा। कोरोना के बढ़ते मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा जिले में 22 इलाकों को सील किया गया था। जिसके बाद आगरा डीएम पीएन सिंह ने बीते गुरुवार की रात कोरोना से जुड़े हॉटस्पॉट की समीक्षा करने के बाद 22 से घटाकर 20 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील किए थे लेकिन अब डीएम ने फिर से हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ाकर 33 कर दी है। इनमें से कुछ नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं।
डीएम आगरा ने 33 हॉटस्पॉट सेंटर की सूची जारी करते हुए बताया कि यह 33 इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं और इन इलाकों में रहने वाले परिवारों को जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। उन्हें बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाने पर इन इलाकों को धीरे धीरे खोल दिया जाएगा। आगरा डीएम ने संकेत दिए हैं कि आज शाम को 8 हॉटस्पॉट क्षेत्र कम हो जाएंगे और उन्हें खोल दिया जाएगा।
यह है आगरा के नए 33 हॉटस्पॉट इलाके
सार्थक अस्पताल कमला नगर, न्यू आगरा
एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, न्यू आगरा
मोहनपुरा रावली, रकाबगंज
एसआर अस्पताल नामनेर, रकाबगंज
कृष्णा विहार जीवनी मंडी, छत्ता
आजमपाड़ा रामनगर, शाहगंज
मंटोला, मंटोला
मगटाई, जगदीशपुरा
हींग की मंडी, कोतवाली
तोपखाना लेडी लॉयल, नाई की मंडी
वजीरपुरा, हरीपर्वत
गढ़ैया ताजगंज, ताजगंज
साबुन कटरा, एमएम गेट
सीता नगर, एत्माद्दौला
चारसू गेट, हरीपर्वत
किशोरपुरा जगदीशपुरा, जगदीशपुरा
झीलरा, इरादतनगर
सुभाष नगर, शाहगंज
सुभाष नगर, न्यू आगरा
हसनपुर, खंदौली
मेडी हेल्थ घटिया आजम खां, कोतवाली
बसंत विहार कमला नगर, कमला नगर
पारस अस्पताल, तुलसी टाकीज के समीप-नेशनल हाईवे-19, न्यू आगरा
खंदारी, लोहामंडी
शाहदरा यमुनापार, एमएम गेट
खेरागढ़, खेरागढ़
कौशलपुर, न्यू आगरा
कृपाल कॉलोनी सीता कुंज, जगदीशपुरा
गांधी नगर, हरीपर्वत
मान सिंह पैलेस विभव नगर, ताजगंज
एसएन मेडिकल कॉलेज मोती कटरा, एमएम गेट
राजा की मंडी, लोहामंडी
आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरा