आगरा। लॉक डाउन के कारण ताजनगरी के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ब्लड की आवश्यकता है लेकिन लॉक डाउन होने के चलते शहरवासी दूरी बनाने के कारण रक्तदान के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। रक्त की कमी होने के कारण ब्लड बैंकों ने भी हाथ खड़े करना शुरु कर दिया था जिससे अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को गंभीरता से देखते हुए आरएसएस महानगर मिलन पूर्वी शाखा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया।
शाखा की प्रमुख संपूर्ण सिंह के आवाहन पर शहर के कुछ लोगों ने समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान किया। सबसे पहले महानगर मिलन प्रमुख संपूर्ण सिंह ने रक्तदान किया और फिर उनके आवाहन पर पहुँचे लोगों ने एक एक करके रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं ने शहरवासियों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए आगे आये। लॉक डाउन और कोरोना के चलते शहर की सभी ब्लड बैंको में रक्त की कमी चल रही है। लॉक डाउन के दौरान ब्लड बैंको से रक्त की आपूर्ति तो मरीजों के लिए हुए लेकिन रक्त की उपलब्धता नहीं हुई जिससे ब्लड बैंको में रक्त का अभाव हुआ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले कमलानगर लोकहित ब्लड कमलानगर के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने भी ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी पर चिंता जाहिर की थी और लोगों से रक्त दान करने के लिए ब्लड बैंक आने की अपील की थी।
इस दौरान प्रिया जैन, रंजीत खंडेलवाल, गगन सेठिया, अपार सेठिया, कृतिका आदि प्रमुख रहे।