Home » Breaking – खंदारी में ऑटोमोबाइल व्यापारी की बेटी हुई कोरोना संक्रमित, आगरा में हुए 10 मामले

Breaking – खंदारी में ऑटोमोबाइल व्यापारी की बेटी हुई कोरोना संक्रमित, आगरा में हुए 10 मामले

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है जिसके चलते एक बार फिर से आगरा जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर चुकी हैं तो वहीं अब शहरवासियों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। शुक्रवार को इस केस के सामने आने के बाद अब आगरा में कोरोनावायरस 10 केस हो गए हैं। यह 10वां केस खंदारी में रहने वाले ऑटोमोबाइल व्यापारी की बेटी की जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव के रूप में सामने आया है।

थाना न्यू आगरा के अंतर्गत खंदारी क्षेत्र में रहने वाले ऑटोमोबाइल व्यापारी की बेटी 17 मार्च को लंदन से लौटकर अपने घर आई थी। इसके बाद उसे बुखार की शिकायत हुई थी तब उसके माता-पिता ने सैंपल जांच कराने के लिए भेजा था, वहीं दूसरी तरफ व्यापारी ने समझदारी दिखाते हुए अपनी बेटी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। शुक्रवार को जांच में वह कोरोना पोजिटिव निकली जिसके बाद उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ कमला नगर सर्विस रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल के संचालक के बेटे में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल स्टाफ, मरीज और तीमारदार सहित लगभग 58 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 54 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि बाकी चार रिपोर्ट को अभी होल्ड पर रखा गया है।

26 मार्च से पहले पिछले 12 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने आने के बाद शहरवासियों में कोरोना को लेकर पूरी तरह से भय समाप्त हो गया था, लेकिन पिछले 24 घंटे में 2 नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर सभी शहर वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

Related Articles