Home » रेलवे में मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप हुआ लांच, लोको पायलेटों की होंगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

रेलवे में मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप हुआ लांच, लोको पायलेटों की होंगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

by pawan sharma

लोको पायलेटों की मॉनिटरिंग करने के लिए आगरा रेल मंडल ने मॉनिटरिंग करने के लिए फुट प्लेट मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप की लॉन्चिंग की गयी है। इस ऐप को आगरा रेल मंडल के सीनियर डी ई ई राहुल त्रिपाठी ने तैयार किया है शुक्रवार को आगरा रेल मंडल के डीआरएम रंजन यादव ने किया और विभाग को समर्पित किया। इस ऐप को संचालित करने के लिए रेलवे विभाग लोको इंस्पेक्टरों को टैब देंगा जिसमे इस ऐप को डाउनलोड कर उसे रेलवे सर्वर से कनेक्ट किया जायेगा। इस ऐप के माध्यम से लोको इंस्पेक्टर लोको पायलेट का लेखा जोखा और ट्रेनों की रीडिंग फीड होंगी।

इस ऐप को लांच करते हुए डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे में लोको पायलेट की मॉनिटरिंग का यह पहला ऐप है जिसे उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल ने तैयार किया है। इसके माध्यम से कही से भी लोको पायलेट की वर्तमान स्थिथि को जान सकेंगे।

इस ऐप तैयार करने वाले रेलवे अधिकारी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय से इस ऐप पर काम चल रहा था। इस ऐप को बनाकर वो उत्शाहित है। इस प्रयास से रेलवे भी डिजिटल इण्डिया की और कदम बढ़ाया है

Related Articles

Leave a Comment