आगरा। डिब्रुगढ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 5 बम होने की सूचना देने वाले युवक को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक को जीआरपी आगरा कैंट ने जीआरपी सर्विलांस टीम की मदद से ईदगाह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन में बम की झूठी खबर देने वाले इस युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी जीआरपी जोगिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
आपको बताते चलें कि शनिवार को संजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने अपने ट्विटर पर राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम होने की सूचना दी थी। ट्विटर पर इस सूचना दिए जाने से रेलवे प्रशासन के साथ-साथ जीआरपी में भी हड़कंप मच गया था। ट्रेन में बम की सूचना मिलने पर नई दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली 5 बम डिप्लॉयड किए गए हैं। इस सूचना पर अलीगढ़ में ट्रैन को रुकवाया और उसकी गहनता से चेकिंग कराई गई लेकिन ऐसा कुछ नहीं निकला जिसके बाद ट्रैन को आगे रवाना किया गया था। बम की झूठी सूचना देने वाले युवक के खिलाफ जीआरपी कानूनी कार्रवाई के लिए जुट गई थी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी रेलवे जोगिंदर सिंह ने बताया कि टि्वटर हैंडल राजधानी एक्सप्रेस में झूठी बम की सूचना देने वाले संजीव से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका भाई आर्मी में है। संजीव के भाई को केरल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था और वहां से उसे राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ जाना था लेकिन केरल एक्सप्रेस के लेट होने के कारण उसकी राजधानी एक्सप्रेस छूट गई थी, इस कारण उसने ट्विटर पर राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना साझा की थी इसके साथ ही उसने दूसरा ट्विटर यह भी डाला था कि ट्रेन में बम होने का ट्वीट उसने तनाव में आकर किया था।
एसपी रेलवे जोगिंदर सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस मामले में उसकी भाई की संलिप्तता तो नहीं है फिलहाल ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।