Home » आगरा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1260 नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

आगरा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1260 नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

by admin

आगरा। देश का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह आगरा में सम्पन्न हुआ। कोठी मीना बाजार मैदान इस सामूहिक विवाह का गवाह बना जहाँ से सर्वधर्म और एकता की मिशाल पेश की गई। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 1260 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

मंगलवार को कोठी मीना बाजार मैदान शादी समारोह की रंगत से जगमग आ रहा था। समारोह के मुख्य मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और नव विवाहित जीवन की शुरुआत कर रहे नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया। महापौर नवीन जैन ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत सत्कार किया।

उद्बोधन देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ 12 सौ से अधिक जोड़े का सामूहिक विवाह आयोजन सफल रूप से कराने के लिए आयोजकों को बधाई दी और नव दंपतियों के सफल जीवन की कामना की। सीएम योगी ने बताया कि ढाई साल पहले इस योजना को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य बनाया था, किसी भी जाति की निर्धन कन्या के विवाह में कोई अड़चन ना आए। क्योंकि कन्या सिर्फ एक कन्या होती है चाहे वह किसी भी जाति या समाज से हो, इसलिए यह योजना लागू की। ढाई साल में अब तक इस योजना के माध्यम से एक लाख से अधिक कन्याओं का विवाह हो चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि कोई भी विकास का कार्य बिना श्रमिकों के मेहनत से पूरा नहीं हो सकता। इसलिए श्रमिक समाज के निर्धन कन्याओं के अलावा हम श्रमिक परिवार के बच्चों के हित के बारे में भी सोचते हुए पूरे प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय शुरू करने जा रहे हैं ताकि श्रमिक परिवार अपने बच्चों का उन विद्यालय में एडमिशन करा कर चिंता मुक्त होकर अपने काम पर ध्यान दे सकें और उन श्रमिकों के बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर भविष्य में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

महापौर नवीन जैन ने दावा किया कि देश का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कोठी मीना बाजार मैदान पर संपन्न हुआ है, जिसमें 1260 जोड़ें दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे हैं। इस आयोजन में सर्व धर्म सद्भाव के रूप में यह मिशाल भी देखने को मिली कि इस समारोह में 35 जोड़े मुस्लिम समाज़ के भी थे और मुस्लिम समाज़ के क़ाज़ी द्वारा ही रीति-रिवाज से उनका विवाह का सम्पन्न कराया गया। यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस कार्यक्रम में नव दांपत्य जीवन में बंधे वर-वधू को आशीर्वाद देने लिए हमारे बीच पधारे। सीएम योगी के प्रयासों का ही ये परिणाम है कि उन्होंने गरीब व श्रमिक समाज बारे में सोचा और उनकी परिवार की कन्याओं की चिंता करते हुए कन्या विवाह सहायता जैसी योजना शुरू की।

कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ और मंचासीन अतिथियों ने प्रतीक के रूप में पांच नव दंपतियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर प्रदेश श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश, राजमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, डीएम पीएन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles