Home » बदायूं में दिल्ली के निर्भया कांड से ज्यादा वीभत्स घटना, मंदिर के पुजारी सहित दो गिरफ़्तार

बदायूं में दिल्ली के निर्भया कांड से ज्यादा वीभत्स घटना, मंदिर के पुजारी सहित दो गिरफ़्तार

by admin
More gruesome incident in Delhi than Nirbhaya incident in Badaun, two arrested including temple priest

यूपी के बदायूं जिले के उघैती इलाके में रविवार रात एक धर्मस्थल में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी गई, जिससे उसका आंतरिक हिस्सा तक फट गया। वहीं आरोपियों ने  महिला का एक पैर और एक पसली भी तोड़ दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के शरीर का सारा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल उघैती पुलिस ने धर्मस्थल के पुजारी सत्यनारायण दास, मेवली निवासी वेदराम और यशपाल के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली थी। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि थाना पुलिस ने मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। 

दर्ज एफआईआर के मुताबिक महिला रविवार शाम धर्मस्थल पहुंची थी। वहीं सात घंटे बाद यानी रात 12 बजे पुजारी सत्यनारायण दास, वेदराम और यशपाल उसे अर्द्धनग्न अवस्था में घर के बाहर फेंक कर भाग गए। उस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और महिला का एक पैर भी टूटा हुआ था। इस घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी , लेकिन पुलिस सोमवार दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची थी। 

मंगलवार दोपहर बाद जब महिला के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया तो महिला के शव की हालत देखकर खुद चिकित्सक तक हैरान रह गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई, जिससे अंदरूनी हिस्सा फट गया। उसकी बाईं सातवीं पसली भी टूटी हुई मिली और बायां फेफड़ा भी फटा हुआ था। इसके अलावा पीड़िता का बायां पैर भी टूटा हुआ मिला है। महिला के शव की अवस्था महिला के साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां कर रही थी।
 
बदायूं एसएसपी का कहना‌ है कि महिला की मौत के मामले में हत्या और दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही बताया गया कि इस मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही भी सामने आई है। जब जिला मजिस्ट्रेट बदायूं प्रशांत कुमार से मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।

जब यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आया तो उन्होंने बेहद नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही एसटीएफ को मामले की तफ्तीश करने का जिम्मा सौंपा। अलावा इसके एडीजी बरेली से पूरी घटना की रिपोर्ट भी मांगी गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।वहीं पीड़ित परिवार की मदद का भी आदेश दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनपद बदायूं की घटना अत्यंत निंदनीय है।अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आगे लिखा, बरेली जोन के एडीजी को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा UP-STF को विवेचना में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Related Articles