आगरा। सोमवार को शमशाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। शमशाबाद पुलिस ने गैंगस्टर में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके ऊपर 15-15 हजार का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने दोनों शातिर इनामी बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आगरा जनपद में विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आगरा के पुलिस कप्तान एसएसपी बबलू कुमार ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है जिसके चलते जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।
सोमवार को शमशाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो शातिर बदमाश इरादत नगर पेट्रोल पंप के पास कहीं भागने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी और दोनों शातिर इनामी बदमाश छोटू उर्फ चौब सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे थे जिनकी धरपकड़ के लिए उन पर ₹15-15 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। दोनों शातिर इनामी बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।