Home » रोक के बावजूद टोरंट ने की खुदाई, नगर निगम ने नोटिस के साथ लगाया 96 हज़ार का जुर्माना

रोक के बावजूद टोरंट ने की खुदाई, नगर निगम ने नोटिस के साथ लगाया 96 हज़ार का जुर्माना

by admin
Despite the ban, the torrent excavated, the municipal corporation imposed a fine of 96 thousand with the notice

Agra. बारिश के मौसम को देखते हुए आगरा मेयर नवीन जैन के निर्देश पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने किसी भी तरह की रोड कटिंग और खुदाई पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद टोरंट कंपनी ने बेखौफ होकर अपने कार्य हेतु रोड कटिंग कर दी। टोरंट की इस कार्यवाही से नाराज होकर नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने भी टोरंट पर निगम का चाबुक चला दिया है। नगर निगम की ओर से टॉरेंट पावर को नोटिस भेजा गया है साथ ही रोड कटिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए टोरंट पर ₹96000 का जुर्माना भी लगाया गया है।

मामला विजय नगर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। बरसात के मौसम को देखते हुए नगर निगम ने इस समय किसी भी प्रकार की रोड कटिंग और खुदाई पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद टोरेंट पावर ने विजय नगर कॉलोनी स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट के सामने अपने कार्य हेतु रोड कटिंग की। टोरंट की इन मनमानी को नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने गंभीरता से लिया है। नगर निगम की ओर से रोड कटिंग मामले पर तोरण पावर पर कार्यवाही की गई है। नगर निगम की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया है साथ ही ₹96000 का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Articles