आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजमहल के भ्रमण को लेकर ताजनगरी में किये जा रहे सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा आ रहे है। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे आगरा आएंगे। आगरा आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले 4:25 से 5:15 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और उसके बाद वो सर्किट हाउस पहुचेंगे। शाम 5:30 से 6:30 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। एडीजी, आईजी और एसएसपी के निर्देशन में सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। लगभग 5000 पुलिसकर्मी इस सुरक्षा में लगाये गए है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में 10 एसपी, 18 एडिशनल एसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 सब इंस्पेक्टर, 16 कंपनी सीपीएमएफ और 4000 पुलिस कांस्टेबल लगाए गए है। इतना ही नही 25 फरवरी तक खुफिया एजेंसियों के लगभग 200 अधिकारी शहर में डेरा डाले हुए है। बताया जाता है कि सोमवार शाम या मंगलवार सुबह अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम आने की संभावनाएं हैं।
पुलिस और प्रशासन ने खेरिया से ताजमहल तक के हर घर की सूची तैयार की है। इनमें रहने वाले लोगों के नाम ही लिस्ट अलग बनी है। घरों की छतों पर ड्रोन से निगरानी दो दिन के भीतर ही शुरु करा दी जाएगी। 23 फरवरी की रात में ही पुलिस पूरे इलाके में तैनात कर दी जाएगी। 24 फरवरी की सुबह से ही रूफ टॉप ड्यूटी लगेंगी। हर छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। ट्रंप के आने से वापसी तक लोगों को लगभग दो घंटे घरों से नहीं निकलने दिया जाएगा।