Home » पीएम मोदी आ रहे हैं आगरा, ये हैं तैयारियां

पीएम मोदी आ रहे हैं आगरा, ये हैं तैयारियां

by pawan sharma

आगरा। 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई है लेकिन ब्रज क्षेत्र में इस चुनाव का शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आगरा आ रहे हैं। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का कार्यक्रम लगभग कोठी मीना बाजार में तय हो गया है जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ साथ शासन प्रशासन ने भी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बुधवार दोपहर को एससी आयोग के चेयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया,विधायक रामप्रताप चौहान, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, विधायक जी एस धर्मेश, शहर व जिला अध्यक्ष,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कोठी मीना बाजार मैदान पहुँचे। एससी आयोग के चेयरमैन प्रो रामशंकर कठेरिया ने प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया तो सभी तैयारियों के समय से पूरे होने के आदेश भी दिए जिससे पीएम की जनसभा में कोई कमी न रह जाए। इतना ही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस ने भी अपनी कवायदे करना शुरू कर दिया है।

एससी आयोग के चेयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को जनसभा कोठी मीना बाजार मैदान पर होनी है जिसको लेकर जिला प्रशासन के साथ मैदान का निरीक्षण किया गया है। चार जनवरी को सूबे के मुखिया भी आगरा में होंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का खुद निरीक्षण करेंगे। एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन सभा के दौरान आगरा की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो आगरा को कई योजनाओं की सौगात देते हुए उनका शिलान्यास भी करेंगे।

फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं तो वहीं जनसभा के दौरान कहीं कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की भीड़ कम ना रह जाए इसको लेकर भी पदाधिकारियों की चेहरों पर सिकन नजर आने लगी है।

Related Articles

Leave a Comment