295
फतेहाबाद। पैंगोरिया स्वीट मालिक पर पिछले 31 जनवरी को हुए हमले के बाद चारों आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के प्रसन्न व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस टीम का आगरा जा कर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी का आभार जताया। इस दौरान पैंगोरिया स्वीट हाउस के स्वामी सुभाष पैंगोरिया, संजीव पैंगोरिया, अंजीव पैंगोरिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश यादव, मनीष गुप्ता, उत्तमचंद ज्वैलर्स, कैलाश चंद गुप्ता, विजय गोलश, संजय आर्य, गोपाल गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने पुलिस टीम का सम्मान किया।
वहीं एक कार्यक्रम में पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने भी पैंगोरिया स्वीट हाउस पर हमले के खुलासे पर एसएसपी आगरा का आभार जताया है।