आगरा। शासन प्रशासन ने मंडी समिति से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये हैं लेकिन मंडी समिति अधिकारी लाइसेंस धारक व्यापारियों को अवैध बताकर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर रहा है। यह कहना है भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर का। रविवार को इस समस्या को लेकर अछनेरा मंडी में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्रीय किसान, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम किरावली महेश गुप्ता मौजूद रहे। इस बैठक में लाइसेंस धारक व्यापारियों को अवैध बताकर हटाये जाने और उनका व्यापार ख़त्म करने पर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान किसान संघ प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर, प्रमोद चाहर और चौ नेमसिंह ने कहा कि जो व्यापारी लाइसेंस धारक है और अस्थाई दुकान लगाकर कार्य कर रहे हैं। ये अवैध नहीं है अगर टटिया हटानी है तो उन्हें दुकान दी जाय।
जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम और स्थानीय मंडी इंस्पेक्टर से कहा कि व्यापारियों की टाटिया हटाईं तो ठीक नहीं होगा। व्यापारियों के सम्मान की हर स्तर तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने कहा कि लाइसेंस धारक व्यापारी अवैध नहीं है। अगर मंडी समिति प्रशासन ने टाटिया हटाई और उन व्यापारियों का उत्पीड़न किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान
एसडीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा।