Home » शहीद नगर चौकी पर आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा, अभद्रता का लगाया आरोप

शहीद नगर चौकी पर आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा, अभद्रता का लगाया आरोप

by admin
RSS-BJP workers created ruckus at Shaheed Nagar post, alleging indecency

Agra. बीती रात भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शहीद नगर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा काटा। देखते ही देखते शहीद नगर पुलिस चौकी पर आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। चौकी पर हंगामा काटने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए और सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामला आरएसएस के आगरा प्रचारक से अभद्रता से जुड़ा हुआ था।

बताया जाता है कि बीती रात शहीद नगर पुलिस चौकी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरएसएस प्रचारक अपने वाहन से वहां से निकले। पुलिस कांस्टेबल ने उनकी गाड़ी रोक ली और चेकिंग शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई जिसके चलते कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद नगर पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा प्रचारक से अभद्रता की सूचना कार्यकर्ताओं में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। कुछ ही देर में काफी संख्या में कार्यकर्ता शहीद नगर पुलिस चौकी पर जमा हो गए। जमकर हंगामा काटने लगे और आरएसएस प्रचारक के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं कुछ कार्यकर्ता तो चौकी पर धरने पर ही बैठ गए।

पूरे मामले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरएसएस के पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्हें शांत कराया, साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस चौकी चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति जो आर एस एस के प्रचारक बताए गए हैं, उनके वाहन को चेक किया गया। कुछ कमियां पाए जाने पर कहासुनी हुई है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Related Articles