आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के वाटर वर्क्स चौराहे पर बीती रात कपड़ा व्यापारी की हुई हत्या का आगरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। आगरा पुलिस को इस खुलासे में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में क्षेत्रीय पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। बीती रात दुर्गा एन्क्लेव निवासी कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने कमलानगर के व्यापारी राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने चैलेंज के रूप में लिया और एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में क्षेत्रीय पुलिस ने क्षेत्र के सभी चौराहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरटीओ और सर्विलांस टीम की भी मदद ली। कई चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा सवार व्यापारी और कमला नगर का व्यापारी जो कार में मौजूद था, एक साथ नजर आए। यह दोनों व्यापारी एक दूसरे की गाड़ी को पीछे करने के प्रयास में लगे हुए थे। बस यही कारण कपड़ा व्यापारी की मौत का कारण बन गया। कहासुनी और तनातनी की यह वारदात रोडरेज में बदल गई और कमलानगर के व्यापारी ने एक्टिवा सवार व्यापारी को गोली मार दी।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले के खुलासे में 4 घंटे में तकरीबन सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से 1300 गाड़ियों को चेक किया गया और उन गाड़ियों में कमला नगर के व्यापारी राजीव अग्रवाल की कार को संदिग्ध पाया गया। आरटीओ विभाग से इस कार का नंबर और मालिक का पता किया गया और पुलिस उसके घर कमला नगर पहुंची। पुलिस को देखकर व्यापारी सहम गया और उससे पूछताछ की गई तो व्यापारी ने एक्टिवा सवार व्यापारी की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।
ब्लाइंड मर्डर के इस पूरे मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर पुलिस ने एक बार फिर आम व्यक्ति का भरोसा जीतने का प्रयास किया है।