आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 आवास विकास का रहने वाला बदमाश जिम्मी चौधरी के दो नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको बताते चलें कि जिम्मी चौधरी सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 आवास विकास का रहने वाला है।
अभी कुछ दिन पूर्व भी जिम्मी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें जिम्मी चौधरी एक युवक के सिर पर कांच की बोतल फोड़ रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दावा किया था कि दहशत फैलाने वाले शख्स जिम्मी चौधरी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा मगर जिम्मी चौधरी की गिरफ्तारी न होने से बदमाश जिम्मी के हौसले और बढ़ गए हैं और जिम्मी चौधरी के दो नए वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हुए हैं। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर बैठा जिम्मी चौधरी अपने दोस्तों को पहले बीयर पिला रहा है फिर बंदूक से फायरिंग भी कर रहा है।बताया जा रहा है कि जिम्मी चौधरी इस तरीके के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल का क्षेत्र में दहशत फैलाता है।
आगरा के सिकंदरा के अलावा न्यू आगरा और शहरी इलाके के तमाम थानों में जिम्मी चौधरी के खिलाफ जानलेवा हमले और चौथ वसूली जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बावजूद इसके आगरा की खाकी जिम्मी चौधरी की नाक में नकेल नहीं डाल पा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर उंगलिया उठी है और अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले जिम्मी चौधरी को पुलिस हिरासत में लेकर कब तक कार्यवाही करती हैं।