आगरा। सोमवार सुबह थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौकी क्षेत्र के फ्लाईओवर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलते हुए ऑटो में अचानक से आग लग गयी। ऑटो में आग लगने की सूचना पर ऑटो ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई तो वहीं ऑटो धू धू कर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में ऑटो जलकर राख हो गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी लेकिन जब तक पुलिस और दमकल पहुँचती ऑटो जलकर राख हो गया।
घटना सुबह की है। लोगों ने बताया कि सवारी ऑटो जा रहा था तभी उसमे से चिंगारी निकली और आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऑटो जलकर खाक हो गए। इस घटना से फ्लाईओवर पर अफरा तफरी मच गयी और जाम लग गया।
फिलहाल गनीमत रही कि ऑटो सवार ने कूद कर अपनी जान बचा ली और सवारी ऑटो खाली था। नहीं तो किसी बड़ी जनहानि से इंकार नही किया जा सकता।