
गाजीपुर। किसी पुरुष दरोगा या सिपाही को आम आदमियों को पीटते हुए अक्सर आप देखते होंगे लेकिन अगर यही काम कोई महिला कॉन्सटेबल करे तो एक बार आश्चर्य जरूर होता है। महिला कॉन्सटेबल की गुंडागर्दी देखिए, रूम खाली कराने को लेकर हुए विवाद में दो छात्राओं को डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रा महिला कॉन्सटेबल के खिलाफ एफआईआर लिखवाने पहुँच गयी।
मामला कोतवाली थाना के नवापुरा का है जहाँ बुधवार को नवापुरा स्थित अपने मकान से बीकॉम की छात्रा रुचि राय व गोल्डेन यादव के साथ दो अन्य सहेलियों को रूम से निकालने को लेकर वाराणसी में तैनात महिला कॉन्सटेबल माला वर्मा ने अपने लड़के के साथ मिलकर छात्राओं को डंडे से दौड़ाकर पीटा। कालोनी में महिला पुलिस की दबंगई देखने के बावजूद लोग मूकदर्शक बने रहे।
डरी-सहमी छात्राओं ने किसी तरह साहस जुटा कोतवाली में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्राओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी कोतवाली विनय सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। पीड़ित छात्राओं की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Be the first to comment