फतेहाबाद में संपूर्ण थाना दिवस में शनिवार को अचानक आई जी ए सतीश गणेश तथा एसएसपी बबलू कुमार पहुंच गए। उन्होंने फरियादियों की शिकायत सुनी। इस दौरान उनके सामने एक शिकायत आई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं आईजी ने थाना दिवस में मौजूद लेखपालों से बातचीत करते हुए बताया कि बीट के सिपाहियों तथा लेखपालों को कोआर्डिनेशन बनाने के लिए कहा गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन गांव में असामाजिक तत्वों का आमद ज्यादा रहती है उसको भी चिन्हित किया जाए। जिन गांव में पिछले वर्षों में हत्याएं हो चुकी हैं उनको भी चिन्हित किया जाए।
आईजी ने लेखपालों से वारिसी से संबंधित जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बीट सिपाहियों के नंबर आपस में बाँटने के निर्देश दिये। वहीं इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का समाधान क्वालिटी के आधार पर करें। इस दौरान आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार थाना फतेहाबाद का भी निरीक्षण किया और उपनिरीक्षकों से भी बात कर जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम एम.अरून्मौली तथा एसपीआरए पश्चिमी भी मौजूद रहे।