Home » मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिटी बर्न यूनिट का निर्माण शुरू, हुआ भूमि पूजन

मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिटी बर्न यूनिट का निर्माण शुरू, हुआ भूमि पूजन

by admin

आगरा। भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय के प्रयासों से एसएन मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन होने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं से लैस स्पेशियलिटी बर्न यूनिट का निर्माण होगा जो 1 वर्ष में तैयार हो जाएगा। स्पेशल वर्न यूनिट प्राचार्य कार्यालय के पीछे बनेगी। ग्राउंड फ्लोर के साथ दो मंजिला इमारत होगी जिसमें पांच बैक्टीरिया फ्री आईसीयू होंगे। 20 जनरल बेड होंगे। तीन सीनियर फैकल्टी, 9 सीनियर रेजिडेंट, 26 स्टाफ नर्स, तीन तकनीशियन, तीन ड्रेसिंग स्टाफ, तीन सिस्टर एवं 22 चतुर्थ श्रेणी कर्मी रहेंगे। इस पर 4.31 करोड रुपए खर्च होंगे। 2.31 करोड़ के उपकरण खरीदे जाएंगे। तीन वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जनों की नियुक्ति होगी जिससे आगरा और आसपास के जिलों के लोगों को ईलाज़ के लिए दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा। यह बर्न यूनिट दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से भी आधुनिक होगा।

गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट का भूमि पूजन सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने किया। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा अभी जले हुए मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में भर्ती किया जाता हैं और गंभीर मरीजों को दिल्ली एम्स या सफदरजंग रेफर किया जाता है। लेकिन बर्न यूनिट बन जाने के बाद मरीजों को दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा बल्कि यहीं उसका समुचित ईलाज़ हो सकेगा।

भूमि पूजन के दौरान सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य जुनेजा, डॉ शेफाली मजूमदार आदि मौजूद रहे।

Related Articles