आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए अपने दोस्तों कर साथ आगरा पहुँची मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स ताजमहल निहारने से पहले फतेहाबाद रोड स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे पहुंची। यहां उन्होंने एसिड अटैक पीडिताओं से मुलाकात की। ब्रिटेन की सुंदरी को अपने बीच पाकर एसिड अटैक पीड़िता काफी ख़ुश नजर आई। इस दौरान मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स एसिड अटैक पीडिताओं के हौंसले की कायल भी दिखींं। उन्होंने कहा कि एसिड अटैक कोई छोटा अपराध नहीं बल्कि भयानक अपराध है।
मंगलवार दोपहर मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन आगरा पहुंची थीं। सबसे पहले उन्होंने एसिड अटैक पीडिताओं द्वारा संचालित शीरोज कैफे पर उनसे मुलाकात की और मीडिया से रूबरू हुई। मीडिया के कई सवालों का जवाब देने के साथ ही उन्होंने दिल्ली और आगरा में बढ़े हुए वायु प्रदूषण पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदूषण वैश्विक समस्या है। प्रदूषण से निपटने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।
शीरोज हैंगआउट कैफ में एसिड पीड़िताओं के मिलने के साथ ही मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स संगमरमरी इमारत ताजमहल के दीदार के लिए भी उत्सुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि ताजमहल दुनिया की सबसे सुंदर इमारतों में से एक है। एमा भारतीय संस्कृति और खानपान की कायल भी दिखीं। बता दें कि एमा जेनकिन्स मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2019 हैं। इससे पूर्व वे 2015 में मिस वेल्स का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। एमा टेलीविजन प्रिजेंटर और मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। वे ग्रेट ब्रिटेन की ओर से मिस यूनिवर्स 2019 प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग भी करेंगी। मीडिया से रूबरू होने के बाद मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए निकली।