फतेहाबाद। माथुर वैश्य महासभा की 132वीं जयंती कस्बा फतेहाबाद में रविवार को धूमधाम से संपन्न हुई। इस दौरान माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता ने माथुर वैश्य समाज के लोगों से संगठित होने का आह्वान किया।
माथुर वैश्य शाखा सभा उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र फतेहाबाद के तत्वावधान में माथुर वैश्य जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान बस स्टैंड फतेहाबाद से शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई कार्यक्रम स्थलों पर पहुंची। शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सुसज्जित वाहनों पर माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभा स्थल पर अपने संबोधन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज संगठित होकर अन्य समाजों के सामने अपनी मिसाल पेश करें। उन्होंने एकजुटता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चलता रहा। बाद में माथुर वैश्य महासभा का एक सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। जयंती कार्यक्रम की शुरूआत रविवार सुबह प्रभात फेरी के साथ शुरू हुई जिसमें बडी संख्या में घोडी, बग्गियां, बैंड के साथ युवा, महिलाऐं, बच्चे चल रहे थे। बाद में यह प्रभात फेरी कार्यक्रम स्थलों पर पहुंची जहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री कुलदीप गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा, चेयरमेन आशा देवी चक, सोनू शर्मा, दीपाली गुप्ता, मंडलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, नीरज मैैरोठिया, रूपेश मैरोठिया, संजीव गुप्ता, राधाचरन गुप्ता, प्रमोद मोहनियां आदि मौजूद रहे।