Home » स्कूल में पढ़ाई की जगह झाड़ू लगाते नज़र आये बच्चे, वीडियो वायरल

स्कूल में पढ़ाई की जगह झाड़ू लगाते नज़र आये बच्चे, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली छात्र पढ़ाई की वजह क्लास की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 15-15 सेकेन्ड के है। इन वीडियो के वायरल होने से शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो मधुनगर स्थित नेताजी सुभाष जूनियर हाइस्कूल की है।

वायरल हुआ यह वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ प्राथमिकताओं पर पानी फेर रहा है। सूबे के मुखिया शिक्षा तंत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के साथ-साथ उसे मजबूत और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं जिससे हर छात्र को बेहतर शिक्षा मिल सके लेकिन सूबे के मुखिया के आदेश के बावजूद भी स्कूलों में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है। बच्चों को शिक्षक कम दी जा रही है बल्कि उनसे स्कूलों में सफाई का का कार्य कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्कूलों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। इसी का कारण है कि स्कूली छात्रों को शिक्षा देने के बजाय उनसे सफाई का काम करा जा रहा है।

फिलहाल इस वीडियो के बारे होने के बाद देखना है कि शिक्षा विभाग संबंधित स्कूल के खिलाफ क्या उचित कार्रवाई करता है।

Related Articles