आगरा। धनतेरस के पावन पर्व पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस योजना की शुरुआत की गई। आगरा में इस योजना के शुभारंभ के लिए जिला प्रशासन की ओर से सूरसदन प्रेक्षागृह में भव्य आयोजन किया गया। इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर राज्य मंत्री उदयभान चौधरी, सांसद राजकुमार चाहर, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पाँच सौ लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस योजना का लाभ पाकर बेटियां काफी उत्साहित नजर आई और इस योजना को लेकर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी।
राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए एक अति महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसके तहत 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटियों के पैदा होने और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। ‘कन्या सुमंगला योजना’ एक तरह से बेटियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी। इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद इस योजना के तहत दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना की पात्रता –
परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये तक ही होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। परिवार की अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बेटियों को कब कितनी धनराशि मिलेगी –
बेटी के जन्म पर 2000 रुपये मिलेंगे.
एक साल तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000 रुपये मिलेंगे.
कक्षा एक में दाखिला के बाद 2000 रुपये मिलेंगे.
छठी क्लास में प्रवेश के बाद 2000 रुपये मिलेंगे.
9वीं क्लास में दाखिला के बाद 3000 रुपये मिलेंगे.
इंटर के बाद स्नातक या फिर दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के समय 5000 रुपये मिलेंगे.
आगरा में इस योजना से लाभान्वित होने वाले चार हजार पात्रों का रजिस्ट्रेशन अंतिम प्रक्रिया में चल रहा है। करीब 1500 कन्याओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। आज समारोह में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पाँच सौ लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही लिंगानुपात को सही करने में मदद करेगी। इस योजना के शुरू हो जाने के बाद से जो लोग बेटियों को बोझ समझते थे उनकी भी सोच में बदलाव आएगा। बेटियां पड़ेगी और बेटियां अब आगे भी बढ़ेगी।