Home » किसी भी तरह की दुर्घटना में रेलयात्रियों को मिलेगी त्वरित मदद, जानिए कैसे

किसी भी तरह की दुर्घटना में रेलयात्रियों को मिलेगी त्वरित मदद, जानिए कैसे

by admin

आगरा। आरपीएफ के बढ़ते कार्यक्षेत्र, रेल यात्रियों को मुसीबत में उनकी मदद करने और जल्द से जल्द उन तक पहुंचने के लिए आगरा रेल मंडल की ओर से आरपीएफ को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गयी हैं। पहले चरण में आगरा रेल मंडल प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने आरपीएफ को तीन मोटरसाइकिल भेंट की है। इन मोटरसाइकिल को पाकर आरपीएफ चौकी इंचार्ज काफी उत्साहित नजर आए। आगरा रेल मंडल प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने आगरा रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पर पूजा अर्चना करने के बाद आरपीएफ के तीन चौकी इंचार्ज को यह मोटरसाइकिल सौंप दी।

आगरा रेल मंडल प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ का कार्यक्षेत्र बढ़ता चला जा रहा है। यात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटना और अपराध के दौरान वाहन के अभाव में चौकी इंचार्ज तत्काल नहीं पहुंच पाते थे लेकिन अब इन मोटरसाइकिल के माध्यम से वह तुरंत पीड़ित यात्री के पास पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों की सूचना पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज तुरंत इस वाहन से मौके पर पहुंच सकेंगे।

पहले चरण में तीन मोटरसाइकिल दी गई हैं। दूसरे चरण में 5 और मोटरसाइकिल आगरा रीजन के आरपीएफ चौकी इंचार्ज को दी जाएगी जिससे आगरा रेल मंडल में होने वाले अपराध पर अंकुश लग सके।

Related Articles

Leave a Comment