आगरा। मरीजों को कम कीमतों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महापौर की मौहल्ला क्लीनिक योजना धरातल पर मूर्तरूप ले रही है। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ सेंटर खुलने जा रहे हैं। नगर निगम एमजी रोड और सेंट्रल पार्क आवास विकास में स्मार्ट हेल्थ सेंटर का अधिकतर कार्य पूरा हो जाने के बाद महापौर नवीन जैन ने शनिवार को खंदारी के हनुमान चौराहे स्थित पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तीसरे स्मार्ट हेल्थ सेंटर का भूमि पूजन कर उसकी नींव रखी। महापौर नवीन जैन ने दूसरे चरण के अंतर्गत खंदारी स्थित हनुमान चौराहे पार्क में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। स्मार्ट हेल्थ सेंटर के भूमि पूजन में क्षेत्रीय पार्षद संजय राय, स्मार्ट सिटी के नोडल ऑफिसर आर के सिंह और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिकित्सा सुविधाओं को लेकर गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान संचालित की है जिसका लाभ गरीब मरीज ले रहा है तो मुख्यमंत्री भी सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सा को दुरुस्त करने में लगी है जिससे हर व्यक्ति निरोग हो सके।
महापौर नवीन जैन का कहना है कि आर्थिक कमजोरी के अभाव में शहर का कोई व्यक्ति इलाज से अछूता न रहे इसलिए मोहल्ला क्लीनिक योजना बनाई गई है और इस योजना को मूर्त रूप इसलिए स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट हेल्थ सेंटर बना कर दिया जा रहा है। 20 रुपये के पंजीकरण पर एक ही छत के नीचे यानी स्मार्ट हेल्थ सेंटर पर ही मरीज को सरकार द्वारा तय की गई दरों पर सभी प्रकार की चिकित्सीय जांच और जन औषधी केंद्र से कम कीमत पर दवाइयां मिल सकेगी। बहुत सी दवाइयों पर 50 से 80 प्रतिशत की छूट पर भी मिलेंगी।
महापौर ने बताया कि यह योजना पीपीपी मॉडल पर शहर के 10 स्थानों पर संचालित की जाएगी। शहर के दो स्थान आगरा नगर निगम एमजी रोड और सेंट्रल पार्क आवास विकास पर स्मार्ट हेल्थ सेंटर लगभग बनकर तैयार हो गए हैं तो तीसरे हेल्थ सेंटर की शुरुआत खंदारी हनुमान मंदिर चौराहे पर की गई है। जल्द ही शहर के अन्य 7 स्थानों पर और स्मार्ट हेल्थ सेंटर की शुरुआत कर मोहल्ला क्लीनिक योजना को भी साकार रूप मिलेगा। महापौर नवीन जैन का कहना है कि इस योजना के माध्यम से उस गरीब तबके को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाता जल्दी इस योजना से संबंधित 50,000 लोगों को कार्ड वितरित किए जाएंगे और जिनके पास कार्ड होगा वहीं इस योजना का लाभ ले सकेगा
महापौर नवीन जैन ने बताया कि एमजी रोड स्थित नगर निगम गेट पर बन रहे स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। आगामी माह में इस स्मार्ट हेल्थ सेंटर का शुभारंभ कर दिया जाएगा जिससे आम गरीब व्यक्ति को चिकित्सा संबंधित बेहतर सुविधाएं कम दरों पर मिल सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संजय राय, नोडल ऑफिसर स्मार्ट सिटी आर के सिंह, आलोक द्विवेदी, आशीष भट्टाचार्य और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।