आगरा के थाना एत्माद्दौला इलाके के नुनिहाई के जिला उद्योग केंद्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जीएम का ड्राइवर जिला उद्योग के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में सूजा मार कर हवा निकालने लगा। जब ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो यह उनको महंगा पड़ गया। ड्राइवर ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम की कार से चाकू निकाल कर ग्राहकों पर हमला बोल दिया और कई लोगों को चाकू से घायल कर दिया। वहीं पर यह तमाशा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पुलिस हिरासत में ले लिया।
थाना एत्माद्दौला के एसएचओ उदयवीर मलिक का कहना है कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में जिला उद्योग के जीएम से बात की गई तो उनका साफ कहना है कि यह व्यक्ति हमारे यहां पर काम नहीं करता है। मगर ड्राइवर बार-बार यही कह रहा है कि मैं जीएम की गाड़ी चलाता हूं।
सोचने वाली बात यह है कि जिला उद्योग जैसे बड़े संस्थान के जीएम की कार में चाकू का क्या काम था। फिलहाल जिला उद्योग में आए ग्राहकों की तहरीर पर थाना एत्माद्दौला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा दिया है।