आगरा। नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन शातिर चोर सिकंदरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सिकंदरा पुलिस ने इन चोरों को रुनकता कस्बे के पास से गिरफ्तार किया है जिनके पास से 15 एटीएम, मोबाइल चाकू और नगदी बरामद हुई है। चोरों के पकड़े जाने पर कई वारदातों का खुलासा भी हो गया है। क्षेत्रीय पुलिस ने तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
सिकंदरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक गिरोह के तीन शातिर चोर रुनकता कस्बे की ओर जा रहे हैं। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने रुनकता कस्बे के आसपास मुख्य मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इस चेकिंग के दौरान पुलिस को 3 व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख तीनों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने भागते हुए युवकों की घेराबंदी की और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि तीनों शातिर चोर हैं जो रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए शातिर चोर आकाश पुत्र रामदास निवासी बोदला चौराहा थाना जगदीशपुरा, राजन पुत्र घनश्याम निवासी अहेला थाना सैया और दीपा तोमर पुत्र वीर सिंह तोमर निवासी तेज सिंह की गढ़ी मुरैना को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने दो माह पूर्व पुष्पांजलि वाटिका में एक बंद मकान से मोबाइल और नगदी चोरी और हाल ही में सिकंदरा क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल छीनने की घटना को स्वीकार किया है। इतना ही नही ऑटो में कई सवारियों की जेब काटकर पर्स व एटीएम भी चुराए है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर नकबजनी चोर है जो रैकी कर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और ऑटो में बैठे यात्रियों की जेब काटकर उनके पास मोबाइल और एटीएम कार्ड तक चुरा लेते है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।