Home » सोशल मीडिया पर वायरल हिट एंड रन की घटना, कार ने व्यापारी को उड़ाया

सोशल मीडिया पर वायरल हिट एंड रन की घटना, कार ने व्यापारी को उड़ाया

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने एक युवक को उड़ा दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक से टकराते ही युवक करीब 8 फुट ऊंचा उछल गया और दूर जाकर जमीन पर जा गीरा। मौके पर मौजूद जिन लोगों ने इस हादसे को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक तेजी के साथ फरार हो गया लेकिन हिट एंड रन का यह मामला पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मारुति स्टेट का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12:00 बजे कपड़ा कारोबारी प्रेम कुमार लालवानी अपने घर के पास ही टहल रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आई एक काली कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और कार चालक बिना रुके उसी रफ्तार के साथ फरार हो गया। इस घटना को देखकर क्षेत्रीय लोग एकत्रित हुए और इस पूरी घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी।

परिजन भी इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए और इस घटना में घायल हुए प्रेमकुमार के परिजनों उन्हें तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुँच गए लेकिन तब तक व्यापारी ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। हिट एंड रन के इस मामले को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment