आगरा जिला भारोत्तोलन संघ की ओर से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को फाइनल राउंड के मुकाबलों के साथ हुआ। बालक बालिका सब जूनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने अपना पूरी दमखम के साथ प्रदर्शन किया।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसबीएस राठौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित उपस्थित रहे। उनके साथ जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हीरा सिंह, सत्येंद्र ईश्वरी किरण ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत की।
फाइनल राउंड में बालक बालिका दोनों वर्गों में खिलाड़ी पूरी दम के साथ मैदान में उतरे थे। सब जूनियर वर्ग में खेली गई प्रतियोगिता में दोनों ही वर्गों में अच्छी खेल प्रतिभाएं देखने को मिली। सब जूनियर बालिका वर्ग में 40 किलो भार वर्ग में रवीना कुमारी प्रथम, 45 किलो भार वर्ग में शिवानी गौतम प्रथम कुमारी प्रांजल द्वितीय, 49 किलो भार वर्ग में राधा पाल प्रथम, 55 किलो भार वर्ग में सोनाली प्रथम, बबीना कुमारी द्वितीय, कुमारी बृजेश तीसरे स्थान पर रहे।
बालक वर्ग में 46 किलो भार वर्ग में स्टेडियम के मयंक प्रथम रहे, कुलदीप सिंह दूसरे स्थान पर और लव कुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय, अमित कुमार तीसरे पर रहे। 55 किलो भार वर्ग में राज प्रथम, दीपक दूसरे स्थान पर रहे।
आयोजित प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जिससे शहर के साथ वह प्रदेश का और देश का नाम रोशन कर सकें। समापन समारोह में मुख्य अतिथि को जिला संघ के सचिव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।