आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुनापार में रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि डीसीएम सवार मृतिका व अन्य लोग जाहरवीर बाबा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मुकेश गाड़ी सहित फरार हो गया। घटना के संबंध में मृतका के बेटे ने तहरीर दी है।
घटना रविवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है। गांव मिश्राना भोगांव मैनपुरी निवासी 45 वर्षीय गंगा श्री पत्नी इंद्रवीर अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ डीसीएम से जाहरवीर बाबा के दर्शन करने गई थी। रविवार को सभी लोग डीसीएम से वापस लौट रहे थे तभी यमुना नदी पर गंगा श्री ने गाड़ी को रुकवाया और वह उतरकर दर्शन करने चली गई। जब वह वापस डीसीएम में बैठने के लिए आ रही थी तभी पीछे से तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। रोडवेज बस का चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद गंगा श्री के साथ के अन्य लोग उन्हें लेकर फैजाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पुत्र सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।