Home » भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ़्तार

भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर थाना खंदौली पुलिस ने शिकंजा कसा है। खंदौली थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर यमुना एक्सप्रेस वे टोल पर चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। खंदौली पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक ही दिन में तीन अवैध शराब के तस्करों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। खंदौली थाना पुलिस ने तीन तस्करों से करीब 5000 देसी शराब के पब्बा और 430 विदेशी शराब के अद्दे बरामद किए है। खंदौली थाने के विभिन्न क्षेत्रों में पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया गया है।

अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए खंदौली थाना प्रभारी और आबकारी प्रभारी ने संयुक्त रूप से यमुना एक्सप्रेस वे टोल पर चेकिंग अभियान चलाया। टोल पर चेकिंग करने के दौरान एक टाटा सफारी तेज गति से आई उसने गाड़ी नही रोकी और तेज भगाकर ले गया। उस गाड़ी का पीछा किया गया तो गाड़ी आगे एक्सप्रेसवें पर मिली लेकिन उसका ड्राइवर फरार हो गया। गाड़ी तलाशी ली गई तो उसमे 2544 पब्बा देशी शराब के मिले। पुलिस और आबकारी ने तुरंत कार्यवाही की और सफारी सहित देशी शराब को अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद खंदौली पुलिस और आबकारी ने इस चेकिंग अभियान को और सख्त कर दिया। इस बीच एक एसयूवी कार यमुना एक्सप्रेस वे से गुजर रही थी जिसे चेकिंग के दौरान रोका गया तो उस कार से भारी संख्या में विदेशी शराब के अद्दे बरामद किए। भारी संख्या में गाड़ी में अवैध शराब ले जाने को लेकर पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान यूपी 80 सीएल 5551 को रोका गया जिसमे विदेशी शराब ब्लू ब्लेजर व्हिस्की के 438 अद्दे
छिपाकर ले जाया जा रहा था। कार चालक बंटी पुत्र महेंद्र निवासी सराहनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी चेकिंग के दौरान टीम ने सेंट्रो कार डीएल 2C AD 1947 से हरियाणा मार्का के देशी शराब के करीब 2344 पव्वा बरामद किए। इस कार में सवार दो युवकों को पुलिस ने तुरंत अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वें पर चेकिंग के दौरान सुमित वर्मा पुत्र अवदेश निवासी लक्ष्मणपुर थाना किसानी मैनपुरी और संजय वर्मा पुत्र रामकिशोर निवासी भोजपुर जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया है जिनकी कार से भारी सांख्यके शराब बरामद हुई है।

फिलहाल एक ही दिन में भारी संख्या में अवैध शराब बरामद होने और तस्करों की गिरफ्तारी होने से क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग भी अपनी पीठ थपथपा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment