आगरा। तहसील क्षेत्र एत्मादपुर के खंदौली थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर बिहार से आगरा आ रही एक बस में तीन महिलाओं के बैग से ₹407000 चोरी हो गए। सूचना पर थाना पुलिस ने बस में मौजूद सभी सवारियों की तलाशी ली लेकिन रूपयों का कोई पता ना चला।
दरअसल बिहार के आरा की निवासी महिला कुसुम देवी पत्नी प्रमोद कुशवाहा प्राइवेट बस से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली आ रही थी। कुसुम का पति प्रमोद दिल्ली में ठेकेदारी करता है। बस खंदौली टोल के पास जलपान के लिए रुकी। सभी सवारियां जलपान और लघुशंका आदि के लिए बस से उतर गए लेकिन लौटने पर महिलाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिलाओं के बैग बस में बिखरे पड़े थे। महिला ने बताया कि उसके बैग में रखे ₹4 लाख गायब हैं। तभी दूसरी महिला जो कि उसी बस की यात्री थी, शबनम और उर्मिला ने भी बताया कि उनके भी बैग से एक और ₹6000 गायब हैं।
घटना की सूचना पाकर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी। सूचना के बाद पहुंचे सीओ अतुल कुमार सोनकर ने पुलिस द्वारा बस की तलाशी करवाई लेकिन कुछ हाथ न लग सका। वहीं महिला कुसुम देवी पत्नी प्रमोद कुशवाहा ने बस के खलासी चंद्र मोहन के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी।
थाना पुलिस ने बस को बस के ड्राइवर और खलासी चंद्रमोहन सहित अपने कब्जे में ले लिया और सभी सवारियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।