मथुरा। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गोवर्धन मेले में परिक्रमा लगाते समय ग्राम तरावली जिला मुरैना से आए मोती राम व उनके परिवार से उनकी एक विक्षिप्त युवती राखी पानी पीने के दौरान गुम हो गई थी। आज उस बेटी को उसके परिवार को चाइल्ड लाइन के सहयोग से मिल गयी है। बेटी के मिल जाने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। बेटी को उसके पिता से मिलवाने के लिए एक बुजुर्ग पिता ने चाइल्ड लाइन को धन्यबाद किया और उन्हें साधुवाद किया।
घटना 14 जुलाई की है। ग्राम तौरावली जिला मुरैना से मोतीराम अपने परिवार के साथ गोवर्धन में मुड़िया पूनो के अवसर पर मेले में परिक्रमा लगाने आये थे। परिक्रमा लगाने के दौरान मोतीराम की विक्षिप्त बेटी राखी पानी पीने के लिये रुकी। इसी बीच युवती राखी मेले की भीड़ में कहीं गुम हो गई बेटी के अचानक से गायब होने पर मोतीराम और उसके परिवार में खलबली मच गई। पिता सदमे में आ गए और परिक्रमा छोड़कर बेटी को ढूढ़ने में लग गए।
बीच परिक्रमार्थियों को राखी मिली और उन्होंने वृंदावन पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चाइल्ड लाइन संस्था को बुलाकर राखी को उनके सुपुर्द कर दिया और परिवार से मिलाने की जिम्मेदारी संस्था को सौंप दी।
पीड़ित ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ एक बार फिर बेटी को ढूढ़ने के लिए वृंदावन आये और थाने पहुँचकर गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्राथना पत्र दिया तभी वृंदावन पुलिस ने बताया कि आप की पुत्री चाइल्ड लाइन संस्था के पास है आप वहां से ले सकते हैं। यह सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन संस्था के पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता की और अपनी पुत्री को पाकर बेहद खुश हुआ
चाइल्ड लाइन संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि राखी मेले में बिछड़ गयी थी। मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण लोगो ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने राखी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। आज राखी को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया है।