Home » आगरा कैंट पर लागू हुआ क्युआर कोड पेमेंट सिस्टम, डिस्प्ले पर किराया देख यात्री कर सकेंगे पेमेंट

आगरा कैंट पर लागू हुआ क्युआर कोड पेमेंट सिस्टम, डिस्प्ले पर किराया देख यात्री कर सकेंगे पेमेंट

by pawan sharma

आगरा। आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की टिकट लेने के लिए खुले पैसों को लेकर दिक्कत को खत्म कर दिया गया है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो को कैशलैस कर दिया है। यहां क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा
मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देश पर डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए आगरा मंडल ने आगरा कैंट स्टेशन पर कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा एक स्पेशल कैश लेस काउंटर के माध्यम से दी जा रही है जहां क्यू आर कोड स्कैनर के साथ फेयर डिस्प्ले भी लगाया गया है , जिसमें यात्री अपना किराया स्क्रीन पर देख सकते है। किराया देखने के बाद क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

पार्किंग शुल्क भी दे सकेंगे ऑनलाइन
इसके अलावा पार्किंग सुविधा का भुगतान भी क्यू आर कोड के माध्यम से कैशलेस तरीके से किया जा सकता है। यात्रियों को आगरा मंडल के सभी स्टेशनों जिनमें आगरा कैंट,आगरा किला, मथुरा जंक्शन आदि शामिल है उनमें खान पान की सामग्री खरीदकर क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस भुगतान कर सकते है। यदि यात्री पे एंड यूज शौचालय का उपयोग करते है तो इसका भुगतान भी कैश लेस पेमेंट के माध्यम से कर सकते है।

समय की होगी बचत
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अमन वर्मा का कहना है कि कैश लेस पेमेंट का फायदा यह है कि इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। खुले पैसो का झंझट भी नहीं रहेगा। क्यूआर कोड और यू पी आई पेमेंट सभी के लिए सुलभ और आसान हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment