आगरा। लूट में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए आगरा पुलिस के चल रहे अभियान में जगनेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जगनेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन शातिर लुटेरों से मोबाइल तमंचा और नगदी बरामद की है साथ ही जिन वाहनों से लूट की वारदात को लुटेरे अंजाम देते थे उन्हें भी बरामद किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी वेस्ट रवि कुमार ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।
एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया कि 23 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को तमंचे के बल पर लूट लिया था। इस मामले का अनावरण करने के लिए लगातार क्षेत्रीय पुलिस जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे बिना नंबर की प्लेट वाली मोटरसाइकिल से जगनेर की ओर आ रहे है। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने घेराबन्दी की ओर इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गब्बर पुत्र कंचन सिंह, लोकेंद्र पुत्र हेम सिंह, अजय कुमार,और राजकुमार पुत्र भरत सिंह को गिरफ्तार किया है।
एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया कि इन चारों शातिर लुटेरों से 315 बोर का तमंचा,दो कारतूस, लूट का मोबाइल और नगदी बरामद किए है। इतना ही नही जिन मोटरसाइकिल से लूट की वारदात को अंजाम देते थे उनमें से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक शातिर लूटेरे है। यह लुटेरे लूट की वारदातों को अलग अलग राज्यों में अंजाम देते थे। शातिर लुटेरे दोनों राज्यो में जाकर सुनसान रोड पर जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे और यह लुटेरे एक राज्य में घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य में चले जाते थे इसलिए इस वजह से लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर चले जाते थे। इन शातिर लुटेरों का अन्य राज्यों में भी अपराधियों का अपराधिक इतिहास है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।