Home » लेनदेन के विवाद में दबंग ने मारी युवक को गोली, हालात गंभीर

लेनदेन के विवाद में दबंग ने मारी युवक को गोली, हालात गंभीर

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। थाना नसीरपुर के गांव करनपुर में उधारी के पैसे मांगने पर दबंग ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर गांव मे अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पर पुलिस को दी।

बताया जाता है कि रामनिवास निवासी करनपुर के गांव के एक युवक कुलदीप पर ट्रैक्टर जुताई के साढ़े तीनो सौ रुपये की उधारी थी। सुबह घायल युवक शौच के लिए जा रहा था तभी रामनिवास ने कुलदीप को देखा और अपने उधारी के रुपए मांगे। रुपये मांगने पर दोनो में विवाद जो गया और दबंग कुलदीप ने तमंचा निकाल कर गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घायल हुए रामनिवास ने बताया कि पिछले दिनों कुलदीप पर ट्रेक्टर जुताई के पैसे उधार थे। पैसे मांगने पर विवाद हुआ और कुलदीप ने गोली मार दी और फरार हो गया।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना कि आपसी लेनदेन में गांव के ही रामनिवास नाम के युवक को गोली मारी है। घायल अवस्था में उसे भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए है।

Related Articles

Leave a Comment