Home » मॉब लिंचिंग के विरोध में जुलूस निकालने के दौरान बवाल और पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मॉब लिंचिंग के विरोध में जुलूस निकालने के दौरान बवाल और पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

by pawan sharma

आगरा। मॉब लीचिंग के दौरान झारखंड में तरवेज अंसारी नाम के युवक की हुई हत्या के विरोध में जुलूस निकालने के दौरान मंटोला थाना क्षेत्र के सदर भट्टी रोड पर सोमवार सुबह जमकर बवाल हुआ। जुलूस निकालने के दौरान एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने सदर भट्टी में दुकानें बंद कराने की कोशिश की तो दूसरे संप्रदाय के लोगों ने उसका विरोध किया। दुकान बंद कराने को लेकर दोनों ओर से कहासुनी और विवाद होने लगा। देखते-देखते एक विशेष सम्प्रदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

पथराव के कारण चारों ओर भगदड़ मच गई। पथराव की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर फोर्स पहुंच गया। मौके पर पहुँचे एसएसपी जोगिंदर सिंह ने मोर्चा संभाला और पुलिसकर्मियों ने पथराव करते लोगों पर लाठियां फटकार कर तितर-बितर कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

बताते चलें कि पिछले दिनों झारखंड के सरायकेला निवासी तरवेज अंसारी की भरी भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस घटना के विरोध में और तरवेज के हत्यारों की गिरफ्तरी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस निकाल रहे थे। विरोध के प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए भारतीय मुस्लिम एक्शन कमेटी व भारतीय विकास परिषद के सदस्य जामा मस्जिद से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट की ओर जा रहे थे तभी प्रदर्शनकारियों ने सदर भट्टी पर खुली दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया जिससे दो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने आ गए।पुलिस ने उन्हें सदर भट्टी चौराहे पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान मंडी थाना प्रभारी व प्रदर्शनकारियों बीच तीखी नोकझोंक हुई और जमकर पथराव होने लगा।

मौके पर पहुँचे एसएसपी और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया और पुलिस की मौजूदगी में एडीएम सिटी केपी सिंह व एसपी सिटी ने उनका ज्ञापन ले दिया।

लोगों ने बताया कि विशेष संप्रदाय के दो दर्जन युवक आये और जबरन दुकान बंद कराने लगे। इस बीच लोगों ने विरोध किया तो विशेष सम्प्रदाय के लोगों ने दुकानदार से गालीगलाैैच करने लगे और उपद्रवियों ने कांच की बोतले दुकानदारों पर फेंकना शुरु कर दिया और पथराव शुरू हो गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर आ गया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हल्‍का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई।

मौके पर पहुँचे एसएसपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगो का विरोध प्रदर्शन था जो ज्ञापन देने के लिए जामा मस्जिद से जिला मुख्यालय जा रहे थे इस बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस प्रदर्शन की पहले से कोई सूचना नही थी। एसएसपी जोगिंदर सिंह का कहना था कि किसी भी पथराव करने वाले को बख्शा नही जाएगा। एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन की कोई पूर्व अनुमति नहीें ली गई थी।  

Related Articles

Leave a Comment